प्रिय मित्रो,
नवारुण प्रकाशन की पहली किताब
'दलित साहित्य : एक अन्तर्यात्रा' ( लेखक : बजरंग बिहारी तिवारी)
के लोकार्पण के मौके पर आप सादर आमंत्रित है.
इस मौके पर आयोजित चर्चा में प्रो अब्दुल बिस्मिल्लाह, प्रो सत्यकाम, प्रो हेमलता महीश्वर, अनिता भारती, आशुतोष कुमार, संजीव कुमार, हीरालाल राजस्थानी, बजरंग बिहारी तिवारी और संजय जोशी हिस्सा लेंगे. मुरली मनोहर प्रसाद सिंह कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे.
213 पेज की किताब के पेपरबैक संस्करण की कीमत 160 रुपये है जिसके आवरण पर मशहूर चित्रकार सावी सावरकर का चित्र है . किताब लोकार्पण के दिन विशेष छूट के साथ 130 रुपये में मिलेगी.
जगह : गांधी शांति प्रतिष्ठान, आई टी ओ मेट्रो स्टेशन के नजदीक , दींनदयाल उपाध्याय मार्ग, नई दिल्ली
तारीख और समय : रविवार 13 सितम्बर 2015 , शाम 5 बजे.