"...काटजू साहब की चिंता के दायरे में सिर्फ प्रेस नहीं है। उन्हें देश को बताना है कि भारत में कितने मूर्ख हैं, हमारी राजनीतिक व्यवस्था किस तरह के लोगों के वोट से तय होती है, अतीत में भारत कितना महान था, गंगा-जमुनी तहजीब की क्या खासियत है, नरेंद्र मोदी के विकास मॉडल का सच क्या है, अरुण जेटली विपक्ष के नेता होने लायक हैं या नहीं... और फिर उन्हें सेलेब्रिटी सजायाफ्ता अपराधियों को माफी दिलवाने का इनसानी फर्ज भी निभाना है।..."
इसबीच काटजू जरूर उससे आगे बढ़ गए हैं। इतना अधिक कि जिन लोगों ने उनसे उम्मीद जोड़ी और उनके समर्थन में आगे आए थे, वे उनसे काफी पीछे छूट गए हैं। जाहिर यह हुआ है कि काटजू साहब की चिंता के दायरे में सिर्फ प्रेस नहीं है। उन्हें देश को बताना है कि भारत में कितने मूर्ख हैं, हमारी राजनीतिक व्यवस्था किस तरह के लोगों के वोट से तय होती है, अतीत में भारत कितना महान था, गंगा-जमुनी तहजीब की क्या खासियत है, नरेंद्र मोदी के विकास मॉडल का सच क्या है, अरुण जेटली विपक्ष के नेता होने लायक हैं या नहीं... और फिर उन्हें सेलेब्रिटी सजायाफ्ता अपराधियों को माफी दिलवाने का इनसानी फर्ज भी निभाना है। हां, इस बीच मीडिया जगत की यह चिंता उन्होंने जरूर की है कि पत्रकारिता में नौकरी पाने के लिए न्यूनतम योग्यता क्या हो, इस पर सुझाव देने के लिए एक समिति उन्होंने बना दी है। ये समिति बिना मीडिया घरानों की आंतरिक संरचना का ख्याल किए और बिना इस पर गौर किए कि आज देश में मीडिया के कारोबार का संदर्भ और परिप्रेक्ष्य क्या है, अपनी सिफारिशें पेश करेगी। उन सिफारिशों का क्या होगा- यह शायद समिति के सदस्यों और यहां तक कि जस्टिस काटजू को भी पता नहीं होगा।
बहरहाल, जिन दिनों मीडिया जस्टिस काटजू की चिंताओं में था, तब उन्होंने बताया था कि देव आनंद की मृत्यु की खबर लीड नहीं बननी चाहिए। सिनेमा और क्रिकेटरों की खबर छापने के लिए उन्होंने मीडियाकर्मियों को खूब फटकार लगाई थी। उसे यह सुनते हुए न्यूज डेस्क पर दशकों तक काम कर चुके पत्रकार (जिसमें इन पंक्तियों का लेखक भी शामिल है) आवाक थे। मनुष्य का जीवन और मनोविज्ञान जिन तर्कों और भावनाओं से चलता है, उस पर आधारित खबर की हमारी समझ गलत है- यह एक ऐसा व्यक्ति बता रहा था, जिसने शायद खुद कभी पत्रकारिता नहीं की हो। जिन लोगों ने ताउम्र अपनी रोजी-रोटी खबर के पेशे से कमाई है, उन्हें न्यूज सेन्स कानून के पेशे से आए व्यक्ति से सीखना पड़े, तो यह सचमुच दुर्भाग्यपूर्ण होगा। बहरहाल, सार्वजनिक जीवन में सबको अपने विचार रखने का हक है। जैसे पत्रकारों को न्यायिक फैसलों पर अपनी राय जताने का अधिकार है, जजों की संदर्भ से बाहर जाकर की गई टिप्पणियों पर एतराज करने हक है, वैसे ही किसी पूर्व जज- या किसी आम नागरिक को यह राय रखने का अधिकार है कि पत्रकारिता कैसे की जानी चाहिए। मगर जब यह राय प्रेस काउंसिल के अध्यक्ष पद पर आसीन व्यक्ति जताए, तब यह अपेक्षा लाजिमी हो जाती है कि वह राय ठोस धरातल पर आधारित हो और संबंधित पेशे के सामाजिक-आर्थिक संदर्भ के अनुरूप हो।
इसीतरह अगर कोई आम नागरिक या किसी दूसरे पेशे से जुड़ा व्यक्ति पत्रकारों को अनपढ़, अज्ञानी या समाज के प्रति गैर-जिम्मेदार माने तो उसे अपनी राय रखने के हक से महरूम नहीं किया जा सकता- हालांकि किसी भी पेशे के बारे में अपमानजक आम राय सार्वजनिक रूप से जताना कतई वाजिब नहीं होता और उसका विरोध जरूर होना चाहिए। ऐसा इसलिए कि किसी भी पेशे में सभी लोग एक जैसे नहीं होते। जैसे कानून की अभिनव और प्रगतिशील व्याख्याएं करने वाले जज होते हैं तो रूढि़वादी और लकीर के फकीर न्यायाधीशों का भी वजूद होता है, उसी तरह पत्रकारिता में विद्वान एवं निष्ठावान लोग हैं, तो पेशेवर कौशल में कमजोर और ऐसे लोग भी हैं जिनकी ईमानदारी संदिग्ध है। बहरहाल, अगर कमजोर या नाजानकार लोग भी पत्रकारिता में हैं, तो इसका कारण यह नहीं है कि पत्रकारिता में नौकरी पाने के लिए किसी न्यूनतम डिग्री की शर्त लागू नहीं है। हकीकत तो यह है कि गुजरते वक्त के साथ मीडिया घरानों में डिप्लोमा या डिग्रीधारी पत्रकारों की संख्या बढ़ती गई है। इसके बावजूद अगर पत्रकारों के स्तर से जस्टिस काटजू खुश नहीं हैं, तो इसका कारण कोर्स में कमजोरी या पत्रकारों की अयोग्यता नहीं है। इसकी वजह मीडिया घरानों का ढांचा है। मीडिया एक स्वंतत्र और निजी क्षेत्र का उद्योग है, जिसमें कैसे लोग रखे जाने हैं- यह इस उद्योग के प्रवर्तक (प्रोमोटर) अपनी और अपने बाजार की जरूरत के हिसाब से तय करते हैं। बाजार में अगर बड़ी संख्या में ऐसे प्रशिक्षित लोग हों जो जस्टिस काटजू की कसौटी पर खरे उतरें, तब भी मीडिया घरानों के लिए ऐसी कोई मजबूरी नहीं होगी कि वे उन्हें ही नौकरी दें। बल्कि तब भी वे वैसे ही लोगों को नौकरी देंगे, जिनकी उन्हें आवश्यकता होगी। आखिर इस हकीकत को बदलने का प्रेस काउंसिल के पास क्या फॉर्मूला है?
यहसहज अनुमान लगाया जा सकता है कि ऐसा कोई फॉर्मूला नहीं है। इसलिए कि मौजूदा परिस्थितियों में यह हो नहीं सकता। ऐसे में यह शक निराधार नहीं है कि पत्रकारों की न्यूनतम योग्यता तय करने जैसे शिगूफे महज उसी मीडिया की चर्चा में बने रहने के लिए छोड़े जाते हैं, जिससे हजार शिकायतें जताई जाती हैं। लेकिन मीडिया में चर्चित बने रहने का मोह अक्सर बड़े उद्देश्यों या संभावनाओं के लिए हानिकारक होता है। जस्टिस काटजू अगर खुद को मीडिया संबंधी उन्हीं बहसों तक सीमित रखते, जिसके साथ उन्होंने शुरुआत की थी, तो वे भारतीय लोकतंत्र की बेहतर सेवा कर सकते थे। लेकिन आज अक्सर उनकी सही बातों को भी बहुत से वैसे लोग भी गंभीरता से नहीं लेते, जो आम तौर उन्हें अच्छे इरादों वाला व्यक्ति समझते हैं और यह भी मानते है कि उनकी बातों में अतिशोयक्ति हो सकती है, लेकिन वे निराधार नहीं हैं।
मीडिया में सुधार मीडियाकर्मियों के प्रति अपमान-भाव रखते हुए नहीं हो सकता, जैसे कि देश की राजनीतिक व्यवस्था में सुधार आम जन के प्रति अपमान-भाव रखते हुए नहीं हो सकता। नब्बे फीसदी जनता हो सकता है कि मूर्ख हो, लेकिन वही भारत भाग्य विधाता है और तमाम सुधारों का लक्ष्य भी वही है। लोकतंत्र में आप ना तो अपनी सुविधा से अपनी अलग जनता चुन सकते हैं और ना ही जो यथार्थ है उसे झुठला सकते हैं। दुर्भाग्य से काटजू ऐसा ही करते नजर आते हैं। नतीजतन वे अपना प्रभाव खोते गए हैं। काश, वे कम बोलते!
सत्येंद्र रंजन वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार हैं.
satyendra.ranjan@gmail.com पर इनसे संपर्क किया जा सकता है.