Quantcast
Channel: पत्रकार Praxis
Viewing all articles
Browse latest Browse all 422

ग़ज़ा के नरसंहार पर भारत की चुप्पी की वजह...

$
0
0

-कविता कृष्‍णपल्‍लवी

"...1980के दशक तक भारत फिलिस्‍तीनी मुक्ति का समर्थक माना जाता था। इस्रायल से उसने राजनयिक सम्‍बन्‍ध तक नहीं बनाया था। नरसिंह राव सरकार के शासनकाल के दौरान नवउदारवादी नीतियों की शुरुआत हुई। सोवियत संघ का विघटन हुआ तथा अन्‍तरसाम्राज्‍यवादी प्रतिस्‍पर्द्धा का लाभ उठाने की स्थिति समाप्‍त हो गयी। ऐसी स्थिति में भारतीय बुर्जुआ शासक वर्ग अमेरिका के सामने और अधिक झुकने के लिए मज़बूर हुआ। इन्‍हीं स्थितियों में 1992 में इस्रायल के साथ राजनयिक सम्‍बन्‍ध स्‍थापित हुआ और देखते ही देखते वह भारत का घनिष्‍ठ व्‍यापारिक और सामरिक साझीदार बन गया।..."

माम हिन्‍दु‍त्‍ववादी सोशल मीडिया पर इस्रायली जियनवादियों द्वारा गाजा (ग़ज़ा)  नरसंहार का पक्ष लेते हुए नस्‍ली नफरत की गंद उड़ेल रहे हैं। मोदी सरकार संसद में इस सवाल पर चर्चा को टालने की हर चंद कोशिश करती रही। हर किस्‍म की फासीवादी विचारधारा के अनुयायी आपस में सगे-चचेरे भाई ही होते हैं। उनका भाईचारा निभाहना स्‍वाभाविक है। हिन्‍दुत्‍ववादी तर्क दे रहे हैं कि यह इस्रायलियों की देशभक्ति है कि वे अपने ऊपर हमला करने वाले फिलिस्‍तीनी आतंकवादियों को सबक सिखा रहे हैं। यह कैसी राष्‍ट्रभक्ति और देशरक्षा की लड़ाई है जिसमें फिलिस्‍तीन के 1000 से अधिक लोग मारे जा चुके हैं जो सभी नागरिक हैं जबकि इस्रायल के 45 लोग मारे गये हैं जो सभी सैनिक हैं। यह कैसी देशभक्ति है जिससे प्रेरित लोगों ने 66 वर्षों के दौरान एक राष्‍ट्र के 70 प्रतिशत भूभाग को हड़प लिया और अब शेष बचे इलाके के निवासियों को भी या तो खदेड़ देना चाहते हैं या गुलामों की तरह जीने के लिए मजबूर कर देना चाहते हैं। यह जियनवादी राष्‍ट्रवाद हिन्‍दुत्‍ववादियों को खूब भा रहा है।

अबइस गहरी यारी और फिलिस्‍तीन के साथ भारतीय शासक वर्ग की गद्दारी से जुड़े कुछ और तथ्‍यों पर निगाह डालें। रूस के बाद इस्रायल आज भारत को हथियारों का दूसरा सबसे बड़ा सप्‍लायर है। भारत इस्रायल से सालाना दो अरब डालर के हथियार खरीदता है। दोनों के बीच सालाना 5 अरब डालर का व्‍यापार होता है। भारत में इस्रायल ने बड़े पैमाने पर पूँजी निवेश किया है। यह निवेश गत दो दशकों से लगातार जारी है, लेकिन सबसे अधिक पूँजी एन.डी.ए. के गत शासनकाल के दौरान आयी। इस्रायल की सबसे अधिक पूँजी गुजरात में लगी है और यह सारी पूँजी नरेन्‍द्र मोदी के शासनकाल के दौरान आयी। भारत सरकार के खुफियातंत्र को उन्‍नत बनाने में मोसाद एक विशेष समझौते के तहत तकनी‍क एवं प्रशिक्षण की सुविधाएँ मुहैया कराता है। इसकी शुरुआत वाजपेयी सरकार के शासनकाल के दौरान हुई।

1980के दशक तक भारत फिलिस्‍तीनी मुक्ति का समर्थक माना जाता था। इस्रायल से उसने राजनयिक सम्‍बन्‍ध तक नहीं बनाया था। नरसिंह राव सरकार के शासनकाल के दौरान नवउदारवादी नीतियों की शुरुआत हुई। सोवियत संघ का विघटन हुआ तथा अन्‍तरसाम्राज्‍यवादी प्रतिस्‍पर्द्धा का लाभ उठाने की स्थिति समाप्‍त हो गयी। ऐसी स्थिति में भारतीय बुर्जुआ शासक वर्ग अमेरिका के सामने और अधिक झुकने के लिए मज़बूर हुआ।

इन्‍हींस्थितियों में 1992 में इस्रायल के साथ राजनयिक सम्‍बन्‍ध स्‍थापित हुआ और देखते ही देखते वह भारत का घनिष्‍ठ व्‍यापारिक और सामरिक साझीदार बन गया। भारतीय बुर्जुआ राज्‍यसत्‍ता के क्रमश: ज्‍यादा से ज्‍यादा निरंकुश प्रतिक्रियावादी होते जाने की प्रक्रिया के साथ इस्रायल के साथ बढ़ती घनिष्‍ठता की पक्रिया जुड़ी रही है। हिन्‍दुत्‍ववादी भाजपा ने इसी प्रक्रिया को उसकी तार्किक परिणति तक पहुँचा दिया है।

पूरेविश्‍व स्‍तर पर और भारत के भीतर गाजा नरसंहार के विरुद्ध उठ खड़े हुए जनमत के भारी दबाव को देखते हुए चेहरा बचाने के नाम पर संयुक्‍त राष्‍ट्रसंघ के मानवाधिकार आयोग की बैठक में इस्रायली हमले के खिलाफ वोट दिया। सभी जानते हैं कि इस आयोग और इस मतदान का कोई मतलब नहीं होता। भारत ने न तो संयुक्‍त राष्‍ट्रसंघ की महासभा की और न ही सुरक्षा परिषद की बैठक बुलाने की माँग की। भारत सरकार का कहना है कि वह मिस्र के युद्ध विराम प्रस्‍ताव का समर्थन करती है। यह युद्धविराम प्रस्‍ताव वास्‍तव में एक आत्‍म समर्पण प्रस्‍ताव था, जो सिर्फ दोनों तरफ से युद्ध रोकने की बात करता था, लेकिन गाजा पट्टी की घेरेबन्‍दी हटाने और इस्रायल की रोज-रोज की उकसावेबाजी को रोकने के सवाल पर मौन था। हमास ने इस प्रस्‍ताव को ठुकरा दिया था और उस युद्धविराम प्रस्‍ताव पर वार्ता की रजामंदी जाहिर की जो वह पहले ही रख चुका था। नया युद्धविराम प्रस्‍ताव रखने वाले मिस्र ने खुद इस्रायल की मदद करते हुए गाजा पट्टी से लगी अपनी सीमा सील कर रखी है।

भारतसरकार ब्रिक्‍स सम्‍मेलन में भी गाजा(ग़ज़ा)-इस्रायल के बीच शांति बहाली सम्‍बन्‍धी पारित प्रस्‍ताव के हवाले देती है। उसकी असलियत भी जान लें। उक्‍त प्रस्‍ताव में सिर्फ आपसी बात-चीत के द्वारा शांति बहाली की अमूर्त और रस्‍मी चर्चा है, गाजा पर इस्रायली बमबारी रोकने और गाजा (ग़ज़ा) पट्टी की घेरेबन्‍दी हटाने की कोई चर्चा नहीं है। जाहिर है कि रूस और चीन के वर्तमान बुर्जुआ शासकों और ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका के शासक वर्ग की आज दुनिया के मुक्ति संघर्षों और मुक्तिकामी जनता के साथ कोई वास्‍तविक हमदर्दी नहीं रह गयी है। मण्‍डेला और लूला के वारिस भी फिलिस्‍तीनी जनता के साथ वैसे ही दगा कर चुके हैं जैसे भारत का शासक वर्ग।

कविता सामाजिक-राजनीतिक कार्यकर्ता हैं.
यह आलेख उनकी फेसबुक वॉल से साभार


Viewing all articles
Browse latest Browse all 422

Trending Articles