Quantcast
Channel: पत्रकार Praxis
Viewing all articles
Browse latest Browse all 422

धारा 370: भाजपा और उसके मिथक

$
0
0
-अनिल यादव

"…जहां तक राज्य मंत्री जीतेन्द्र सिंह का कुछ सीटों और वोट प्रतिशत का हवाला देकर धारा 370 कीसमाप्ति की बात करते हैं तो उन्हें यह जानना चाहिए कि भारत सरकार ने नोटाके अधिकार को जम्मू और कश्मीर के नागरिकों को नहीं दिया है। क्योंकि जम्मू और कश्मीर के नागरिक जनमत संग्रह की बात लगातार करते आए हैं और भारत सरकार को यह खतरा था कि अगर वह वहां नोटा के अधिकार को देगी तो वह उसके खिलाफ एक जनमत संग्रह का प्रमाण पत्र हो सकता है।.…"

Cartoon by: @Satishacharya via Twitterहालिया, राज्य मंत्री जीतेन्द्र सिंह का धारा 370 को समाप्त करने कोलेकर आए बयानको प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और पाकिस्तान केप्रधानमंत्री नवाज शरीफ की मुलाकात को हमें जोड़कर देखना होगा। क्योंकिसंघी राष्ट्रवादपाकिस्तान विरोध और जम्मू औरकश्मीर को लेकर ही हमारेदेश में फल-फूलताहै। क्योंकि इनके पूर्वजश्यामा प्रसाद मुखर्जी नेकश्मीर संबन्धी धारा 370 के खिलाफ एक अभियान चलाकर 7 अगस्त 1952 में एकनारा दिया एक देश दो निशान, एक देश दो विधान, नहीं चलेगा। इस अनुच्देछके विरुद्धमुखर्जी ने भारतीय जनसंघ की स्थापना की, जो 1980 में भाजपा केरुप में परिवर्तित हो गया। वस्तुतः भाजपा का उदय ही धारा 370 के विरोधमें हुआ। ऐसे में जब भी भाजपा राजनीति की चक्रव्यूह में फंसती है तो वहधारा 370 की संजवनीका इस्तेमाल करती है।

राज्यमंत्री जितेन्द्र सिंह कहना है कि केन्द्र सरकार जम्मू और कश्मीरके हर वर्ग के साथ बात-चीत के माध्यम से असहमति को सहमति में बदलने की कोशिश करेगी। असहमति को सहमति में बदलने के खिलाफ कश्मीर की अवाम का विरोध प्रदर्शन साफ करता है कि जम्मू और कश्मीर उनके लिए किसी आस्था का नहीं बल्कि स्वायत्ता व स्वतंत्रता से जुड़ा मसला है। बहरहाल, श्यामा प्रसाद मुखर्जी से लेकर जीतेन्द्र सिंह तक इस धारा को समाप्त करने कातर्क देश हितके रुप में देते हैं, आखिर यह देश हितक्या है। दर्शन शास्त्र में ऐसे अमूर्त विचारों और सिद्धांतों को निरंकुशता के रुप में चिन्हित किया जाता है। दक्षिणपंथी राजनीति का यही देश हितराष्ट्रपितामहात्मा गांधी की हत्या को वध बताकर तर्क संगत साबित करता है। यही देश हित’ 2002 गुजरात दंगे को क्रिया की प्रतिक्रिया बताता है। गौरतलब है कि ऐसे तमाम शब्दों के आडंबर निरंकुशता व फासीवाद के पोषक होते हैं।

लोकसभाचुनावों के मद्देनजर दिसंबर 2013 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी  ने एक रैली में धारा 370 के लाभ-हानि को अपने विवेकके तराजू पर तौलकर उसे समाप्त करने की घोषणा कर दी थी। दक्षिणपंथी हिन्दुत्वादी गुट धारा 370 को लेकर लगातार एक भ्रामक प्रचार करते हैं कि यह महिला विरोधी है। वे भ्रम फैलाते हैं कि जम्मू और कश्मीर की कोई महिला यदि देश के अन्य किसीव्यक्ति से शादी करती है तो वो अपनी सम्पत्ति के अधिकार के साथ ही साथ उसकी कश्मीर की नागरिकता भी समाप्त हो जाती है। जबकि महिला की संपत्ति और नागरिकता का संबंध धारा 370 से नहीं बल्कि जम्मू और कश्मीर के राज्य के संविधान के कानून से था, जिसे जम्मू और कश्मीर के उच्च न्यायालय ने 2002 में ही समाप्त कर दिया था। परन्तु प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहिततमाम भाजपा व संघ के नेताओं द्वारा यह मिथक प्रचारित किया जाता रहा है।

एकतरफ जहां पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को आने का न्योता दिया जाता है तो वहीं दूसरी तरफ जम्मू और कश्मीर के नागरिकों को चिढ़ाने के लिए जिस तरह से धारा 370 को समाप्त करने का बयान दिया गया उससे स्पष्ट होता है कि यह सरकार इस मुद्दे का कोई तार्किक हल नहीं चाहती। जहां तक राज्य मंत्री जीतेन्द्र सिंह का कुछ सीटों और वोट प्रतिशत का हवाला देकर धारा 370 कीसमाप्ति की बात करते हैं तो उन्हें यह जानना चाहिए कि भारत सरकार ने नोटाके अधिकार को जम्मू और कश्मीर के नागरिकों को नहीं दिया है। क्योंकि जम्मू और कश्मीर के नागरिक जनमत संग्रह की बात लगातार करते आए हैं और भारत सरकार को यह खतरा था कि अगर वह वहां नोटा के अधिकार को देगी तो वह उसके खिलाफ एक जनमत संग्रह का प्रमाण पत्र हो सकता है। इसलिए भाजपा को यह समझ लेना चाहिए कि देश जुमलों से नहीं चलता हैं, जम्मू और कश्मीर की अवाम को सेना से नहीं बल्कि उनके अधिकारों के संरक्षण व उनकी स्वयतत्ता औरस्वतंत्रता जैसे मसलों पर हमें गंभीर होना होगा। 

कश्मीरसे जुड़े मुद्दों पर सेवानिवृत्त न्यायाधीश सगीर अहमद के नेतृत्व में मनमोहन सिंह की सरकार द्वारा गठित पाचवी कार्य समिति ने अपनी अनुसंशा में कहा है कि कश्मीर के लोगों को ही तय करना है कि वह धारा 370 के तहत विशेष दर्जा चाहते हैं यानहीं। कश्मीर मसले का हल संघ कार्यालयसे नहीं बल्कि कश्मीर की अवाम से बात-चीत पर ही संभव है। जीतेन्द्र सिंह को बताना चाहिए कि अगर उनकी कश्मीर के लोगों से बात-चीत थी तो उनके इस बयान के बाद वहां हो रहे विरोध प्रदर्शन का आधार क्या है। राज्य मंत्री के अतार्किक बयान के आधार को हम पा´चजन्य के सोशल साइट्स पर देख सकते हैं। पर मंत्री महोदय को जाननाचाहिए कि देश पा´चजन्य से नहीं बल्कि डा0 भीमराव अम्बेडकर द्वारा लिखित संविधान से चलता है।

हिन्दुत्वादी धारा कहती है कि धारा 370 वास्तविकता के मुकाबले एक मानसिक  बाधा है। जम्मू और कश्मीर में आखिर बाधा क्या है? प्रसिद्ध मानवाधिकार नेता गौतम नवलखा द्वारा जारी रिपोर्ट अत्याचार और पीड़ामें बताया गया है कि पिछले दो दशक में उत्तर कश्मीर के मात्र दो जिलों- कुपवाड़ा और वारामूला के पचास गांव से 500 व्यक्ति या तो मार दिए गए हैं या तो अभी तकलापता हैं। सेना द्वारा किए जा रहे अत्याचार जग जाहिर है। जम्मू और कश्मीर तथा धारा 370 पर बहस करने वालों को यह जान लेना चाहिए कि यह धारा भारत और कश्मीर का एक पुल है, इसे खत्म करने का अर्थ कश्मीर से अलग होना ही है, इन सारे तथ्यों को नजरंदाज कर भाजपा दूसरा मुद्दा उठा रही है। भाजपा के घोषणा पत्र या संघ के मुखपत्र इस बात की पुष्टि करतें हैं किभाजपा की नीति में हथियारों का खेल खेलना प्रमुख एजेंडा होगा। देश की तमाम सुरक्षा व खुफिया एजेंसियों को सशक्त बनाने के नाम पर देश में तनाव का वातावरण कायम कर जनता के बुनियादी सवालों से ध्यान हटाने की कोशिश मात्र है धारा 370 खत्म करने का बयान। 


 अनिल यादव
110/46 हरिनाथ बनर्जी स्ट्रीट
लाटूश रोड
, नया गांव, ईस्ट लखनऊ, उत्तर प्रदेश


Viewing all articles
Browse latest Browse all 422

Trending Articles