![]() |
अतुल आनंद |
-अतुल आनंद
"...अगर रिवाल्वर रानी फूलन देवी नहीं है तो फिर क्या है? जवाब भी शायद फिल्म में ही मिल जाता है। क्लाइमेक्स में जिस गेस्ट हाउस की छत पर अल्का सिंह एक निर्णायक लड़ाई लड़ रही होती है, फिल्म में उस गेस्ट हाउस का नाम रानी लक्ष्मीबाई अकारण नहीं बताया जाता है। अल्का सिंह भी लक्ष्मीबाई ही है जो सत्ता के लिए लड़ रही होती है, किसी सामाजिक परिवर्तन के लिए नहीं!..."

फिल्म में एक जगह अल्का सिंह अपने प्रतिद्वंदी पर पैसे लेकर गरीब आदिवासियों के जमीन हड़पने का आरोप लगाती दिखती है। अल्का सिंह का ‘आदिवासी-आदिवासी’ और ‘सिद्धांता’ चिल्लाना खोखला लगता है। पूरी फिल्म में कहीं कोई आदिवासी या उनके मुद्दे नज़र नहीं आते। यह बिलकुल वैसा ही जैसा कि रॉकस्टार फिल्म में अचानक एक गाने में तिब्बत मुक्ति के नारे वाले बैनर ठूंस दिये जाते है और हम खोजते रह जाते कि फिल्म की कहानी में तिब्बत का मुद्दा कहां है या फिर ‘साड्डा हक़’ चिल्लाता हुआ नायक आखिर इतना ‘क्रांतिकारी’ किस चीज को लेकर हो रहा है!
रिवाल्वररानी फिल्म के शुरू के क्रेडिट बिलकुल जेम्स बांड शैली में बनाये गए है जिसमें मार-धाड़ और एक्शन के बीच एक जगह अल्का सिंह को एक मार्क्सवादी प्रतीक के आगे खड़ा कर दिया जाता है। पूरे फिल्म में मुख्य किरदार अलका सिंह ऐशोआराम और विलासिता में डूबी हुयी है। अल्का बीच-बीच में रजनीकांत की तरह गोलियां भी चलाती है। कुछ लोग फिल्म को ‘ब्लैक कॉमेडी’ कह कर इसका बचाव करते नज़र आ सकते हैं लेकिन फिल्म ब्राह्मणवादी आदर्शों को स्थापित करने वाले एक भद्दे मजाक से ज्यादा कुछ नहीं है। अपने जाति के दबंगों के खिलाफ बंदूक उठाने वाली अल्का पतिव्रता भाव से हिन्दू पितृसत्तात्मक समाज के सभी कायदे-कानून निभाती है। रिवाल्वर रानी का प्रेमी भले ही बेवफा हो लेकिन उसके लिए करवाचौथ का व्रत करना वह नहीं भूलती।
अतुल 'टाटा सामाजिक विज्ञान संस्थान' (TISS), मुंबई से
मीडिया में स्नातकोत्तर कर रहे है.इनसे संपर्क का पता है- thinker.atul@gmail.com
मीडिया में स्नातकोत्तर कर रहे है.इनसे संपर्क का पता है- thinker.atul@gmail.com