↧
पुस्तक लोकार्पण : 'उम्मीद की निर्भयाएं'
दिल्ली गैंग रेप की झकझोर देने वाली घटना और उसकी प्रतिक्रिया में उभरे आंदोलन के उबाल ने समाज को बलात्कार के प्रति नए सिरे से विमर्श करने को मजबूर किया था। प्रगतिशील और प्रतिगामी विोचारों की भिडंत भी इस दौरान देखने को मिली। इस विमर्श में पत्रकार प्रैक्सिस ने भी अपने तईं हिस्सा लिया और एक स्पष्ट पक्षधरता के साथ कई आलेखों को प्रकाशित किया।
जेएनयूएसयूऔर जीएस कैश के सहयोग से जेएनयूफ़िल्म क्लब द्वारा अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर तमिल कवित्री सलमा के जीवन संघषों पर बनी एक फिल्म 'सलमा'की स्क्रीनिंग के साथ ही praxis की इस किताब का लोकार्पण भी किया जाएगा। साथ ही कवित्री सलमा के कविता पाठ का आयोजन भी होना है।
↧