नेपाल में नेकपा माओवादी के बंद के दूसरे चरण में यातायात बंद का असर आज भी जारी रहा. सड़कें सूनी रही. कल के बंद के चलते हम धनगड़ी से आगे नहीं बढ़ सके थे. आज कुछ लोकल पत्रकार मित्रों की मदद से एक गाड़ी हमारे साथ चलने को तैयार हुई. धनगड़ी से तकरीबन पचास किमी दूर मसूरिया में एनेकपा के नेता पुष्प कमल दहाल 'प्रचंड' की 'मैची महाकाली जन जागरण रैली' से हमारी मुलाक़ात हुई. इस रैली और हमारी नेपालगंज तक की आज की यात्रा की कुछ तस्वीरें यहाँ प्रस्तुत हैं...-रोहित जोशी
बड़ी मुश्किल से मिली गाड़ी
बंद का असर दूसरे दिन भी
मसुरिया में प्रचंड की मैती महाकाली जनजागरण रैली का स्वागत
हसिये हथौड़े का स्टेयरिंग
रैली के लिए ट्रैक्टर में आते लोग
प्रसंशकों से घिरे प्रचंड
गांवों से नारेबाजी के साथ रैली के लिए आते युवा
पुष्प कमल दहाल प्रचंड
प्रचंड का स्वागत
स्वागत में थारु लोक नृत्य
Add caption
और फिर संबोधन
दूसरी तरफ बंद जारी है
कर्णाली पुल
पहाड़ों से उतरती यौवना कर्णाली विहंगम कर्णाली
खूबसूरत कर्णाली
विहंगम कर्णाली
जापानी तकनीक का कर्णाली पुल
नेपाल में देवनागरी में ही लिखे जाते हैं गाड़ी के नंबर
हिंदी दिवस/सप्ताह/पखवाड़ा मनाने वालों को एक सबक
खूबसूरत बर्दिया नेशनल पार्क के बीच एनएच
बर्दिया नेशनल पार्क का चेक पोस्ट
बर्दिया नेशनल पार्क का चेक पोस्ट
ई है बबई नद्वा तू देख बबुआ : बबई नदी (बर्दिया नेशनल पार्क)
नेपालगंज में एंट्री : मोहर्रम के ताजिये की तैयारी
मधेशियों की सबसे पुरानी सद्भावना पार्टी
मधेशियों के बीच सद्भावना पार्टी की एक सभा
सद्भावना पार्टी के नेता डॉ. जीतेन्द्र महासेठ
सभा जारी है
देर शाम : नेपाल चुनाव : हलचल जारी है
हिंदी दिवस/सप्ताह/पखवाड़ा मनाने वालों को एक सबक